मिशन शक्ति के अन्तर्गत लोक भारती इण्टर कॉलेज, कुर्रिया कलां में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन
डीएम व एसपी ने आधुनिक संसाधन तथा सोशल मीडिया का सुरक्षात्मक उपयोग एवं महिला सुरक्षा के संबध में छात्राओं की दी जानकारी
डीएम व एसपी ने लोक भारती इण्टर कॉलेज, कुर्रिया कलां में मेधावी विद्यार्थी सम्मान में छात्र छात्राओं का किया सम्मानित
जिलाधिकारी ने कहा कि हाईस्कूल व इण्टर में जनपद में टॉप आने वाली छात्रा को वह उपहार स्वरूप देंगे इलेक्ट्रिक स्कूटी
टेन न्यूज़ !! २८ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @ शाहजहाँपुर
मिशन शक्ति के अन्तर्गत लोक भारती इण्टर कॉलेज, कुर्रिया कलां में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह, नारी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत कालेज में उ०प्र०माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2024 की परीक्षा में हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले पाँच-पाँच विद्यार्थीयों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों में ’हाई स्कूल के सूरज शुक्ला, शुभ मिश्रा, अदिति अवस्थी,आयुष त्रिपाठी,दीक्षा शुक्ला, तथा इण्टरमीडिएट की संध्या सिंह,शिवानी मिश्रा, खुशबू मिश्रा, मोहित कुमार एवं अर्पिता सिंह शामिल रहे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन को सुखद बनाने के लिये शिक्षा गृहण करते समय पूरे परिश्रम एवं मनोयोग से अपने पाठन के कर्तव्य को निभाएं ताकि उनका आगामी जीवन और सुखद हो सके। उन्होंने कहा कि आधुनिक ज्ञान को विकसित कर भविष्य में आप जिस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहेंगे उस दिशा में आप अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए आधुनिक संसाधन मोबाइल, लैपटॉप आदि का प्रयोग करे न कि मनोरंजन के लिए।
जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को एआई तथा चैट जीपीटी के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के इस युग मे आत्मनिर्भर बनने के लिए छात्राओं को अपनी पढ़ाई जिस क्षेत्र में उनकी रुचि हो उस क्षेत्र में करके अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिये नौकरियों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए ताकि वह वैवाहिक बंधन में बधने के बाद स्वयं भी अपने पैरों पर खड़ी रह सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने छात्राओं को सोशल मीडिया, साइबर क्राइम आदि सुरक्षा के संबध में भी जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने कहा कि आज मिशन शक्ति के माध्यम से पूरे प्रदेश में नारी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर सरकार कार्य करने में जुटी है। सभी छात्राएं अपने को कभी अकेला न समझे पुलिस आपकी सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर है। आज सरकार ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिस पर एक कॉल से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
उन्होने साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी देते हुये बताया कि किसी भी प्रकार की निजि जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नही करनी चाहिय तथा सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से संावधान रहना चहिए। कुछ भी सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है। पुलिस अधीक्षक छात्राओं को 112, 1090, 1098, 181 आदि हेल्पलाइन नम्बरों के विषय में विस्तृत रूप से जानकार दी कि कब कौनसा नं0 उपयोग करना है।
इस अबसर पर जिलधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र के किसानों को मसूर एवं सरसों के बीजों की मिनी किट का भी वितरण किया गया। इस अबसर पर कालेज के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व०त्रिवेणी सहाय मिश्र के प्रपौत्र लक्ष्य मिश्र ने जिलाधिकारी को एवं प्रपौत्र प्रसून मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह के रूप पुस्तक भेंट की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ हरिवंश कुमार, उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह, प्रबंध गौरव मिश्रा, संस्थापक प्रधानाचार्य विनय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य पुनीत कुमार मिश्र कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु अजनबी ने किया।