132 Views
राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

टेन न्यूज़ !! ०२ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 असीम अरूण जी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में हुआ।
तहसील सदर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 139 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण का मौके पर किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मा0 मंत्री जी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को गहनता से सुनतें हुये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेे। फरियादी की जो मांग है उस पर नियमानुसार जो हो सकता है वह समय से करें। फरियादी को किसी भी प्रकार से निराश नही होना चाहिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, तहसीलदार श्री अभिनव वमार्, नायब तहसीलदार श्री भारत कुमार मौर्य सहित अधिकारी उपस्थित रहे।