शिक्षक दिवस पर जनपद शाहजहांपुर के उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित
टेन न्यूज़ !! ०६ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए गए शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनपद के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, कटरा विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार, पीडी डीआरडीए अवधेश राम और नगर शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सिंह मौजूद रहे।
इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य स्तर पर चयनित 81 शिक्षकों को सम्मान, 2,204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरण, 1,236 विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास का लोकार्पण, बाल कथाओं का संग्रह ‘गुल्लक’, शैक्षिक नवाचारों का संकलन ‘उद्गम’, और बाल वाटिका हस्तपुस्तिका का विमोचन एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘उद्गम’ की लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा एक समृद्ध राष्ट्र की आधारशिला है। उन्होंने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की घोषणा की।
जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के उत्कृष्ट शिक्षकों – संतोष वर्मा, तरन्नुम बी, पल्लवी गुप्ता, अर्चना देवी, सपना गुप्ता, दक्षिता अग्रवाल, अनुभा, राकेश रोशन, सीमा सिंह, शैली चौधरी, निमिषा दुबे, आदर्श पांडे, विनोद कुमार और नरेश कुमार को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डीपी सिंह डेस्क रिपोर्ट