संसदीय अध्ययन समिति की हमीरपुर में समीक्षा बैठक, अधूरे कार्य एक माह में पूरे करने के निर्देश

टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : अभय द्विवेदी ब्यूरो लोकेशन : हमीरपुर/बुंदेलखंड।
हमीरपुर जनपद में विधान परिषद के सभापति किरण पाल सिंह के नेतृत्व में संसदीय अध्ययन समिति की सात सदस्यीय टीम हमीरपुर पहुंची। टीम ने हमीरपुर और महोबा जनपद के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा बैठक की
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर लिखे गए पत्रों पर की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली गई।
सभापति ने जनप्रतिनिधियों के सैकड़ों पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए यह देखा कि किन बिंदुओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है और किन मामलों में अभी कार्रवाई लंबित है।
सभापति किरण पाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधूरे विकास कार्यों को एक माह के भीतर पूर्ण कर समिति को अवगत कराया जाए।
साथ ही विकास योजनाओं में लापरवाही न बरतने और जनप्रतिनिधियों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट






