विरियाबाबा मेला से सवारी लेकर गांव जाने के दौरान रास्ते में ई-रिक्शा पलटने से सवारियां घायल
टेन न्यूज़ !! ०६ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
विरियाबाबा मेला से सवारी लेकर गांव जाने के दौरान रास्ते में ई-रिक्शा पलट गया। जिसमे आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। लोगों ने आनन फानन में रिक्शे के नीचे दबी सवारियों को बमुश्किल बाहर निकाला। घायलों को एक निजी क्लीनिक पर पहुंचाया गया जहां उपचार कराया गया।
बिरिया बाबा मेला से रटा गांव जा रहा था ई-रिक्शा तिलहर में बिरियागंज मोड़ पर पलटा पड़ा ई रिक्शा में फंसी सवारियों।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव रटा गांव से आधा दर्जन सबारियां ई रिक्शा से तिलहर में बिरिया बाबा के मेले में आईं थीं। मेला करने के बाद रिक्शा में बैठकर गांव वापस लौट रही थीं कि इसी दौरान बिरियागंज मोड़ पर अचानक रिक्शा पलट गया। जिससे चीख पुकार मच गई।
रामवती, पूजा, सुरभि सहित करीब आधा दर्जन सवारिया आई थीं। सभी घायल सबारियों का समीपस्थ क्लीनिक पर इलाज कराया गया। लोगों ने पलते रिक्शे को सीधा कराया। कुछ देर बाद सभी रिक्शे पर बैठकर साबरी रिकी ने बताया कि गांव से गांव रवाना हो गए।