तिलहर सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर गंदगी का अंबार, जिम्मेदार कौन—नगर पालिका या स्वास्थ्य विभाग?

टेन न्यूज ii 13 दिसंबर 2025 ii रिपोर्ट : अमुक सक्सेना
लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद के तिलहर सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर बीते लगभग दो सप्ताह से गंदगी और कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर फैली गंदगी न सिर्फ अव्यवस्था को दर्शाती है, बल्कि संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल के प्रवेश द्वार पर रोजाना सैकड़ों मरीज आते-जाते हैं, लेकिन कूड़े के ढेर के कारण दुर्गंध फैली रहती है। बरसात या नमी की स्थिति में यहां मच्छर और मक्खियों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा और गंभीर हो जाता है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस गंदगी की जिम्मेदारी आखिर किसकी है। नगर पालिका की जिम्मेदारी है कि वह सार्वजनिक स्थानों और सड़कों की नियमित सफाई कराए, वहीं अस्पताल परिसर की स्वच्छता बनाए रखना स्वास्थ्य विभाग का दायित्व माना जाता है। ऐसे में मुख्य गेट पर जमा कूड़ा किस विभाग की लापरवाही का नतीजा है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर जिम्मेदार विभाग की पहचान की जाए और तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि अस्पताल आने वाले लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट






