पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
टेन न्यूज़ !! ०७ जून २०२४ ब!! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। रात्रि 10:30 बजे ग्राम बाबूपुर बुजुर्ग नहर पुलिया के पास से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के पास एक किलो अफीम, एक मोटरसाइकिल की बरामद। तस्करों ने पुलिस को अपना नाम संजीव उर्फ छोटू पुत्र रघुवीर सिंह निवासी कंजा चक्रपुर थाना भुता बरेली, केशव राम पुत्र ओमप्रकाश निवासी बरियारपुर थाना दातागंज बदायूँ बताया है।
पुलिस को तस्करों ने सयुंक्त रूप से की गई पूछताछ में बताया है कि यह अफीम हम लोग प्रसादी निवासी उदयपुर थाना भुता बरेली से लेकर आते है। और आसपास के होटल ढ़ाबो पर बेच देते है। हम लोग बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने हमे पकड़ लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया है कि दो तस्करों को एक किलो अफीम, एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 इतेश तोमर, हे0का0अशोक कुमार, का0अंकित नेहरा, प्रवीण शर्मा, भूरा तोमर शामिल रहे।