• Fri. Nov 22nd, 2024

शाहजहांपुर में थाना- रामाचन्द्र मिशन के पास एक पुरूष को लावारिस अवस्ता में एक ढाई वर्षीय बालिका मिली, बालगृह पिपरा करमचन्द लखीमपुर खीरी में आवासित कराया गया

Bytennewsone.com

Jul 27, 2024
96 Views

शाहजहांपुर में थाना- रामाचन्द्र मिशन के पास एक पुरूष को लावारिस अवस्ता में एक ढाई वर्षीय बालिका मिली, बालगृह पिपरा करमचन्द लखीमपुर खीरी में आवासित कराया गया



टेन न्यूज़ !! २७ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि एक अज्ञात बालिका जिसकी आयु लगभग 2.5 वर्ष रंग गेहुआँ लम्बाई 89 सेंमी बजन 12 कि0ग्रा0 है, पहचान- दोनों पैरों में फोड़े फुंशी के निशान, बाईं जाँघ पर वर्थ मार्क जिला शाहजहाँपुर के थाना- रामाचन्द्र मिशन के पास एक पुरूष को लावारिस अवस्ता में प्राप्त हुयी थी।

जिसे उचित देख-रेख हेतु बाल कल्याण समिति के आदेश संख्या सी- 242 दिनांक 08.06.2024 के आदेशानुसार माँ काली सेवा संस्थान द्वारा संचालित बालगृह (शिशु) / विशेषज्ञ दत्तक गृहण अभिकरण ग्राम- पिपरा करमचन्द लखीमपुर खीरी में दिनांक 08.06.2024 को आवासित कराया गया है।

लावारिस शिशु बालिका के माता-पिता अथवा कोई रिस्तेदार विज्ञापन प्रकाशन पुर्नविचार कि अवधि 30 दिन के अन्दर अपनी दावेदारी ठोस साक्ष्यों सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय / जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, शाहजहाँपुर अथवा बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज करायें अन्यथा निर्धारित पुर्नविचार अवधि व्यतीत हो जाने के उपरान्त बाल कल्याण समिति द्वारा उक्त शिशु बालिका को दत्तक गृहण हेतु स्वतन्त्र घोषित कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी और उक्त बालिका के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति की कोई भी दावेदारी मान्य नहीं होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed