शाहजहांपुर डीएम की अध्यक्षता में तिलहर में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस
टेन न्यूज़ !! १० अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना,तिलहर/शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ कोतवाली तिलहर में आयोजित थाना समाधान दिवस में शिकायतों को सुना गया।
जिलाधिकारी ने शिकायत, समाधान दिवस, उपस्थित आदि पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक व समयबद्ध ढंग से करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज समय-सीमा के अंतर्गत निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस में भूमि संबंधी शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से टीम बनाकर मौके पर जाकर वादों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से कराया जाए तथा फरियादियों को संतुष्ट भी किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेंद्र नाथ, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
—-