महिला सशक्तिकरण को समर्पित जागरुकता रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित इयरफोन तथा हेडफोन के अधिक उपयोग से श्रवणह्रास होता है प्रभावित टेनिस स्टार राधिका यादव को पिता ने क्यों मारी गोली, Fir से उजगार हुई यह सच्चाई ? “टेन न्यूज़” खबर का हुआ असर मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने की घटना में सचिव निलंबित यमुना का जलस्तर फिर बड़ा प्रशासन हुआ सक्रिय बाढ़ प्रभावित गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर दिए सुरक्षा के निर्देश
---Advertisement---

थाना ठठिया पुलिस ने टप्पेबाजी-चोरी की घटना का 12 घण्टे में पर्दाफाश करते हुए टप्पेबाजी करने वाले 02 अभियुक्तगण पकड़े

By Ten News One Desk

Published on:

130 Views

थाना ठठिया पुलिस ने टप्पेबाजी-चोरी की घटना का 12 घण्टे में पर्दाफाश करते हुए टप्पेबाजी करने वाले 02 अभियुक्तगण पकड़े



टेन न्यूज़ !! 05 मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना ठठिया पुलिस द्वारा टप्पेबाजी/चोरी की घटना का 12 घण्टे में पर्दाफाश करते हुए टप्पेबाजी करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये  कुल 12320/ रुपये बरामद ।
पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह थाना ठठिया के कुशल नेतृत्व में थाना ठठिया पुलिस  द्वारा अभियुक्तगण को आज दिनांक 05.05.2024 को नहर पुल ग्राम अड्डापुर्वा के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रंग काला UP74 Y4663 के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये रुपये 12320/- बरामद किये गये ।
घटना/कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण-
 सुखलाल पुत्र स्व0 गोविन्द यादव निवासी ग्राम मुर्रा थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात के द्वारा थाना ठठिया पर दिनांक 04.05.2024 को एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति अज्ञात द्वारा वादी से उसके दामाद योगेन्द्र के मामा बुला रहे है की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठाकर रास्ते में जेब से कुल 13040 रुपये की टप्पेबाजी करके मोटर साईकिल से उतार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी । तहरीर के आधार पर तत्काल थाना ठठिया पर मु0अ0सं0 117/2024 धारा 379 भादवि बनाम 02 अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल सवार पंजीकृत किया गया तथा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण की खोजबीन व पतारसी सुरागरसी की गई ।
मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 05.05.2024 को ग्राम अड्डापुर्वा नहर पुल के पास से चोरी करने वाले 02 नफर अभि0गण क्रमशः 1.अनार सिंह पुत्र बालकराम यादव उम्र करीब 45 वर्ष 2. गजेन्द्र सिंह पुत्र वीरभान उम्र करीब 30 वर्ष नि0गण ग्राम सरौली थाना ठठिया जनपद कन्नौज को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रंग काला UP74Y4663 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0गण की तलाशी से अभि0 अनार सिंह उपरोक्त से 6020 रुपये व अभि0 गजेन्द्र सिंह से 6300/- रुपये बरामद किये गये ।
अभि0गण से पूछताछ का विवरण—
 पूछताछ पर अभि0गण ने बताया कि हम खैरनगर मार्केट में बार्बर शॉप (सेंविग की दुकान) पर गये थे वहां पर योगेन्द्र पुत्र नाथूराम नि0 अड्डापुर्वा थाना ठठिया कन्नौज के ससुर सुखलाल सेविंग बनवा रहे थे , सेविंग बनवाने के बाद सुखलाल ने जेब से रुपये निकालकर नाई को दिये
हम लोग ने सुखलाल के रुपये देख लिये थे तो हम लोग दुकान से पहले निकल गये और जैसे ही सुखलाल अपने नाती के साथ रोड पर आये तो हम लोगों ने सुखलाल से कहा कि योगेन्द्र के मामा जयवीर खैरनगर तिराहे पर आपको बुला रहे है, यह कहकर हमने सुखलाल को मोटर साईकिल UP74Y4663 पर बैठा लिया
और आगे जाकर खैरनगर पुलिया पर सुखलाल के जेब से अनार सिंह ने 13040 रुपये निकाल लिये थे,और फिर हमने सुखलाल को उतार दिया था और हम लोग मोटर साईकिल से भाग गये थे । हम लोगों ने खाने पीने में 720 रुपये खर्च कर लिये ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 117/2024 धारा 379/416/417/411 भादवि थाना ठठिया जनपद कन्नौज ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
01.उ0नि0 आनन्द कुमार पाण्डेय
02. का0आवेद
03. का0 उर्वेश कुमार
04. का0चा0 विवेक कुमार
थाना ठठिया जनपद कन्नौज।

थाना ठठिया पुलिस ने टप्पेबाजी-चोरी की घटना का 12 घण्टे में पर्दाफाश करते हुए टप्पेबाजी करने वाले 02 अभियुक्तगण पकड़े

Published On:
---Advertisement---
130 Views

थाना ठठिया पुलिस ने टप्पेबाजी-चोरी की घटना का 12 घण्टे में पर्दाफाश करते हुए टप्पेबाजी करने वाले 02 अभियुक्तगण पकड़े



टेन न्यूज़ !! 05 मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना ठठिया पुलिस द्वारा टप्पेबाजी/चोरी की घटना का 12 घण्टे में पर्दाफाश करते हुए टप्पेबाजी करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये  कुल 12320/ रुपये बरामद ।
पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह थाना ठठिया के कुशल नेतृत्व में थाना ठठिया पुलिस  द्वारा अभियुक्तगण को आज दिनांक 05.05.2024 को नहर पुल ग्राम अड्डापुर्वा के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रंग काला UP74 Y4663 के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये रुपये 12320/- बरामद किये गये ।
घटना/कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण-
 सुखलाल पुत्र स्व0 गोविन्द यादव निवासी ग्राम मुर्रा थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात के द्वारा थाना ठठिया पर दिनांक 04.05.2024 को एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति अज्ञात द्वारा वादी से उसके दामाद योगेन्द्र के मामा बुला रहे है की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठाकर रास्ते में जेब से कुल 13040 रुपये की टप्पेबाजी करके मोटर साईकिल से उतार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी । तहरीर के आधार पर तत्काल थाना ठठिया पर मु0अ0सं0 117/2024 धारा 379 भादवि बनाम 02 अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल सवार पंजीकृत किया गया तथा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण की खोजबीन व पतारसी सुरागरसी की गई ।
मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 05.05.2024 को ग्राम अड्डापुर्वा नहर पुल के पास से चोरी करने वाले 02 नफर अभि0गण क्रमशः 1.अनार सिंह पुत्र बालकराम यादव उम्र करीब 45 वर्ष 2. गजेन्द्र सिंह पुत्र वीरभान उम्र करीब 30 वर्ष नि0गण ग्राम सरौली थाना ठठिया जनपद कन्नौज को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रंग काला UP74Y4663 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0गण की तलाशी से अभि0 अनार सिंह उपरोक्त से 6020 रुपये व अभि0 गजेन्द्र सिंह से 6300/- रुपये बरामद किये गये ।
अभि0गण से पूछताछ का विवरण—
 पूछताछ पर अभि0गण ने बताया कि हम खैरनगर मार्केट में बार्बर शॉप (सेंविग की दुकान) पर गये थे वहां पर योगेन्द्र पुत्र नाथूराम नि0 अड्डापुर्वा थाना ठठिया कन्नौज के ससुर सुखलाल सेविंग बनवा रहे थे , सेविंग बनवाने के बाद सुखलाल ने जेब से रुपये निकालकर नाई को दिये
हम लोग ने सुखलाल के रुपये देख लिये थे तो हम लोग दुकान से पहले निकल गये और जैसे ही सुखलाल अपने नाती के साथ रोड पर आये तो हम लोगों ने सुखलाल से कहा कि योगेन्द्र के मामा जयवीर खैरनगर तिराहे पर आपको बुला रहे है, यह कहकर हमने सुखलाल को मोटर साईकिल UP74Y4663 पर बैठा लिया
और आगे जाकर खैरनगर पुलिया पर सुखलाल के जेब से अनार सिंह ने 13040 रुपये निकाल लिये थे,और फिर हमने सुखलाल को उतार दिया था और हम लोग मोटर साईकिल से भाग गये थे । हम लोगों ने खाने पीने में 720 रुपये खर्च कर लिये ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 117/2024 धारा 379/416/417/411 भादवि थाना ठठिया जनपद कन्नौज ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
01.उ0नि0 आनन्द कुमार पाण्डेय
02. का0आवेद
03. का0 उर्वेश कुमार
04. का0चा0 विवेक कुमार
थाना ठठिया जनपद कन्नौज।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!