• Tue. Dec 24th, 2024

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों सकुशल रवाना, 13 मई को शाहजहाँपुर जनपद में 2481 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान

Bytennewsone.com

May 12, 2024
64 Views

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों सकुशल रवाना, 13 मई को शाहजहाँपुर जनपद में 2481 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान



 टेन न्यूज।। 12 मई 2024।। डीपी सिंह डेस्क@शाहजहाँपुर


लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा ददरौल के उप निर्वाचन के दृष्टिगत रामलीला ग्राउंड से सामान्य प्रेक्षक बाबूलाल गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस प्रेक्षक राजीव रंजन एवं व्यय प्रेक्षक अंबालाल नायक की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।

जनपद में चतुर्थ चरण में 13 मई को मतदान होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना।

प्रेक्षक एवं अधिकारियों ने ओसीएफ रामलीला मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जनपद में 2481 मतदेय स्थलों पर प्रातः 7ः00 बजे से मतदान प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे समाप्ति होगी। मतदाताओं के सहूलित के लिए मतदेय स्थलों पर विशेष व्यवस्था की गई है।

मतदान केन्द्रों पर 200 मीटर की परिधि में निजी वाहन से वोट डालने जा सकते। वोटर पर्ची प्राप्त न होने पर मतदेय स्थल पर स्थिति बीएलओ से मतदाता पर्ची प्राप्त कर मतदान कर सकते है। किसी मतदाता को मतदान करने में असुविधा होने पर टोल फ्री न0- 05842-1950 पर सम्पर्क कर समस्या का निस्तारण करा सकते है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *