जुलूस-ए-ईद मिलादुन्नबी सकुशल सम्पन्न, पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद
टेन न्यूज़ !! ०६ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को नगर में निकला भव्य जुलूस पूरी शांति और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। “सरकार की आमद मरहबा” के नारों से गूंजते नगर में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैनी सीओ आकृति पटेल और थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल समेत कई थानों की पुलिस फोर्स जुलूस के साथ मौजूद रही।
सुबह मोहल्ला मुगलान स्थित मदरसा नादिर उलूम से परचम कुशाई के बाद जुलूस का आगाज हुआ। मदरसों के बच्चों, उलेमा और बड़ी संख्या में शामिल अकीदतमंदों ने नात-मनकबत पढ़कर माहौल को रूहानी बना दिया। रास्ते भर जगह-जगह फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया गया, वहीं मुख्य मार्गों पर रोशनी और सजावट ने उत्सव का रंग और गाढ़ा कर दिया।
जुलूस खानकाह-ए-कलीमिया पहुंचा, जहां सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती कादरी मुख्य अतिथि रहे। उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आफसार अहमद ने फ़ातेहाख्वानी की, जबकि इंतजामिया कमेटी ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। उलेमा घोड़ा-बुग्गी पर सवार होकर तकरीरों के जरिए लोगों को नेक रास्ते और तालीम हासिल करने का संदेश देते रहे।
जुलूस इस्लामनगर चौराहे से होते हुए पुनः मदरसा नादिर उलूम पर पहुंचकर सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन समी खान, डॉ. असद कलीमी, याकूब अंसारी, अब्दुल वाहिद अंसारी, हम्माद खान, सगीर खान, नदीम अंसारी, रफ़ी मोहम्मद, रियाज अहमद, शमशुद्दीन अंसारी, इस्माइल खान, इलियास खान, फिरोज खान, मौलाना आमिर कलीमी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क दिखा। पुलिस फोर्स ने मार्ग से वाहनों को हटाकर जुलूस को सुरक्षित निकाला। इस दौरान एलआईयू टीम भी लगातार सक्रिय रही।