उमर्दा ब्लॉक में तैनात बाबू की लापरवाही से अटकी हैं जनता की शिकायतें
टेन न्यूज़ | 16 जुलाई २०२५ !! संवाददाता जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
कन्नौज जनपद के विकास खंड उमर्दा में तैनात लिपिक विनय कुमार की लापरवाही और अभद्र व्यवहार के चलते फरियादियों की समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब वे अपनी शिकायत लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुँचते हैं तो विनय कुमार उन्हें टालते रहते हैं। महीनों पुराने आवेदन कार्यालय में धूल फांकते रहते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
जब फरियादी अपनी समस्या को लेकर दोबारा पहुंचते हैं तो विनय बाबू अभद्रता पर उतर आते हैं। कई बार आवेदन पत्र फाड़कर फेंक देते हैं और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए फरियादियों को धमकाते हैं। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, वह खुलेआम कहते हैं—“जो करना हो कर लो, हम पर किसी का दबाव नहीं है।”
सूत्रों की मानें तो ब्लॉक कार्यालय में आए दिन तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी रहती है। यहां तक कि खंड विकास अधिकारी (BDO) की भी बात विनय बाबू अनसुनी कर देते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ऐसे हठधर्मी और गैरजिम्मेदार कर्मचारी को उमर्दा विकास खंड से हटाया नहीं जाता, तब तक समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। जनता ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि जनहित से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण समय पर हो सके।