जलालाबाद में नगरिया अस्पताल के सामने मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा जनसभा का आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०५ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जलालाबाद में नगरिया अस्पताल के सामने मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पंचायती राज तथा अल्प संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज विभाग एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पिछडे समाज के सभी लोगों को जागरूक करना। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जल्द ही जाति वार जनगणना कराएंगे, इसके बाद सभी को उनका हक मिलेगा।
राजभर ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया। उन्होंने बताया कि बिजली बिल से मुक्ति पाने के लिए सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पर आधारित सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में 15 लाख प्रधानमंत्री आवास बनेंगे। लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। सभी को मुफ्त में शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि जब लोग शिक्षित होंगे तभी अपने हकों को प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बेटी और बेटे को एक समान शिक्षा दिलाये। बेटी को शिक्षित करने से दो परिवारों को लाभ मिलता है। बेरोजगारों के लिए 500000 रुपए बगैर ब्याज के लोन की व्यवस्था की है, ताकि वे अपना स्वरोजगार कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत सहायक द्वारा पंचायत भवन में सभी प्रकार के फॉर्म सभी सुविधाएं मिलेंगी, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों की समस्याओं के लिए उन्होंने पांच सदस्य कमेटी बनाई है जो उनकी समस्याओं को दूर करेगी।
इससे पहले कार्यकर्ताओं के साथ काफिला भारतीय समाज पार्टी के मध्यांचल के प्रदेश कार्यालय का जलालाबाद में आर धर्म कांटा के पास तथा जलालाबाद कलान रोड नायरा पेट्रोल पंप के पास जिला कार्यालय का उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया।