कटरा नगर पंचायत में नए नाले के निर्माण पर उठे सवाल, अतिक्रमण बचाने का आरोप तेज

टेन न्यूज़ !! १७ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर ।
नगर पंचायत कटरा में सड़क पर बनाए जा रहे नए नाले का निर्माण विवादों में घिर गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य जगदीश प्रसाद जोशी ने उप जिलाधिकारी तिलहर को शिकायत भेजकर अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत के अनुसार चौराहा से मुख्य बाजार मार्ग तक दुकानों के सामने नया नाला आर्थिक सांठ–गांठ के तहत खुदवाया जा रहा है, जबकि पहले से मौजूद पुराना नाला याकूब अंसारी साइकिल दुकान के पास से नेशनल हाईवे की ओर निकास देता है। आरोप है कि इसी पुराने नाले पर सपा शासनकाल में 6–7 अवैध दुकानों का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था, जिसकी जांच नायब तहसीलदार तिलहर द्वारा पहले ही हो चुकी है।
भाजपा नेता जोशी का कहना है कि इन अवैध दुकानों का खुलासा न हो, इसलिए अधिशासी अधिकारी की मिलीजुली से नया नाला बनवाया जा रहा है, जो शासनादेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को फोन पर और 6 नवंबर को लिखित रूप से अधिकारियों को सूचित कर निर्माण रोकने की मांग की गई, लेकिन इसके बावजूद अधिशासी अधिकारी ने “दबंगई दिखाते हुए” निर्माण जारी रखा।
श्री जोशी ने एसडीएम तिलहर से मांग की है कि पुराने नाले एवं सड़क पर हुए अतिक्रमण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार और नियमों के उल्लंघन के आरोप में कानूनी कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबन किया जाए।
स्थानीय नागरिकों में इस मामले को लेकर चर्चा तेज है और अब सबकी नजरें प्रशासनिक निर्णय पर टिकी हैं।






