रायबरेली: सलोन में प्रतापगढ़ के परिवार पर ‘स्कॉर्पियो गैंग’ का कहर, सब्जी मंडी के पास महिला को घसीटा; पुलिस नदारद

टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२६ !! स्थान: रायबरेली/सलोन
रिपोर्ट – गुफरान खान
एंकर
रायबरेली के सलोन कस्बे में गुंडई का नंगा नाच देखने को मिला है। यहाँ दवा लेने आए प्रतापगढ़ के एक परिवार को स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने बीच बाजार रोककर बेरहमी से पीटा। पुरानी सब्जी मंडी के पास हुई इस वारदात में महिला को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा गया और अपहरण की कोशिश की गई। पीड़ितों का आरोप है कि दूसरे जिले का होने और कोई राजनीतिक पहुँच न होने के कारण पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।
सरेआम गुंडई की यह वारदात सलोन कस्बे के पुरानी सब्जी मंडी इलाके की है। पीड़ित नरेंद्र कुमार और काजल देवी मूल रूप से जिला प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रांकी के रहने वाले हैं। वे एक घायल बच्चे का इलाज कराने सलोन आए थे, तभी एक स्कॉर्पियो ने उनका रास्ता रोक लिया।
गाड़ी से उतरे 8-10 दबंगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब दबंगों ने महिला काजल देवी को बाल पकड़कर घसीटा और जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की।
इतनी बड़ी घटना के बाद भी पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस उनकी रिपोर्ट इसलिए नहीं लिख रही क्योंकि उनका कोई ‘गॉडफादर’ या नेता-मंत्री नहीं है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट






