रायबरेली: सवा करोड़ के पुल निर्माण में ‘खेल’? मानकों की अनदेखी पर भड़की जनता, गुणवत्ता पर उठाए सवाल

टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२६ !! स्थान: रायबरेली/सिटी
रिपोर्ट – कैफ़ी अहमद
एंकर
रायबरेली में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला शहर के जहानाबाद से रायपुर की तरफ जाने वाले ओवरब्रिज का है। यहाँ चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्य में मानकों की खुली अनदेखी का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे पुल की मजबूती पर खतरा बन गया है
तस्वीरें जहानाबाद पुलिस चौकी से गल्ला मंडी होते हुए रतापुर जाने वाले ओवरब्रिज की हैं। यहाँ पुल पर स्लैब डालने का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन जनता इस काम से खुश नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है।
लोगों का कहना है कि 9 इंच की स्लैब में जीरा गिट्टी, मोरम और सीमेंट का जो मिश्रण इस्तेमाल किया जा रहा है, वह जांच का विषय है। आरोप है कि करीब सवा करोड़ रुपये से ज्यादा के इस प्रोजेक्ट में “लीपापोती” की जा रही है।
नाराज स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल मौके पर आकर गुणवत्ता की जांच की जाए। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह काम हुआ, तो यह पुल ज्यादा दिन नहीं टिकेगा और सरकारी पैसे की बर्बादी होगी।
टेन न्यूज़ लिए रायबरेली सिटी से कैफ़ी अहमद की रिपोर्ट






