रायबरेली: जिला जेल में गूंजी मौत की खबर! गैंगस्टर आरोपी की संदिग्ध हालत में मौत; परिजनों के आरोपों से हड़कंप

टेन न्यूज़ !! १० जनवरी २०२६ !! स्थान: रायबरेली/जिला जेल, रिपोर्ट – गुफरान खान
रायबरेली जिला कारागार एक बार फिर सुर्खियों में है। यहाँ बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। वहीं, जेल प्रशासन इसे बीमारी से हुई मौत बता रहा है। फिलहाल, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।
मृतक की पहचान गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी उमाशंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे करीब डेढ़ महीने पहले गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल भेजा था।
जेलर हिमांशु रौतेला के मुताबिक, बीती रात करीब 3 बजे उमाशंकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जेल के डॉक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
दूसरी तरफ, सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट
बाइट:
कन्हैया (मृतक के परिजन).






