रायबरेली: गूगल पर सर्च कर मंदिरों से चुराते थे ‘घंटे’, पुलिस मुठभेड़ में अंतराज्यीय गैंग का भंडाफोड़; 7 गिरफ्तार

टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२६ !! स्थान: रायबरेली, रिपोर्ट – गुफरान खान, क्राइम रिपोर्टर
एंकर
रायबरेली पुलिस ने मंदिरों को निशाना बनाने वाले एक ऐसे हाईटेक और शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो गूगल (Google) की मदद से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। जगतपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद इस अंतराज्यीय गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंग के एक सरगना को गोली भी लगी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुंतलों वजन के चोरी किए गए घंटे और लग्जरी कार बरामद हुई है।
पुलिस की गिरफ्त में आए ये शातिर अपराधी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। इनके चोरी करने का तरीका जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग किसी भी जिले में घुसने से पहले गूगल पर वहां के प्रसिद्ध मंदिरों को सर्च करता था। फिर लग्जरी गाड़ी से वहां की रेकी की जाती थी और रात में मंदिरों से पीतल के बड़े-बड़े घंटे चोरी कर लिए जाते थे।
इतना ही नहीं, पुलिस चेकिंग से बचने के लिए यह गैंग अपने साथ एक महिला को रखता था। अगर कहीं पुलिस रोकती, तो महिला बीमार होने का नाटक करके गाड़ी में लेट जाती थी, जिससे पुलिस इन्हें बिना चेक किए जाने देती थी।
बीती रात यह गैंग जगतपुर-ऊंचाहार रोड पर किसी वारदात की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोविंद भदौरिया नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके पास से 3 से 4 क्विंटल चोरी किए गए घंटे और एक किया (Kia) कार बरामद की है। इस शानदार खुलासे के लिए पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट
बाइट:
यशवीर सिंह (पुलिस अधीक्षक, रायबरेली):






