क्षेत्रीय विधायक ने कटरा विधानसभा में विकास कार्यों की सौगात, तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक डॉ वीर बिक्रम सिंह ने विकास की बड़ी सौगात देते हुए तीन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनता की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार मिलने की उम्मीद है।
पहली परियोजना के तहत कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्ग पर लगभग 350 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। करीब 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच को और सुगम बनाएगी। इसके बन जाने से मरीजों, ग्रामीणों तथा एंबुलेंस सेवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।
दूसरी परियोजना कटरा–खुदागंज मार्ग के ग्राम लिदऊआ में शुरू की गई, जहाँ 450 मीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस कार्य पर 37 लाख रुपये की स्वीकृत धनराशि खर्च की जाएगी। सड़क और नाली बनने से क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या समाप्त होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
तीसरी परियोजना के तहत विकासखंड जलालाबाद के ग्राम अण्डपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया गया। दीवार निर्माण से विद्यालय परिसर सुरक्षित होगा और बच्चों के लिए अधिक सुरक्षित एवं अनुकूल शैक्षिक वातावरण तैयार होगा।
इन सभी विकास कार्यों को क्षेत्र की समग्र प्रगति की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जनता ने परियोजनाओं के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।







