कन्नौज में RLD राष्ट्रीय महासचिव अनिल द्विवेदी का भव्य स्वागत, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर किया सम्मान
जयंत चौधरी–अनिल दुबे के नारे से गूंजा माहौल
टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल द्विवेदी के प्रथम आगमन पर मंगलवार को ऐतिहासिक इत्र नगरी कन्नौज का तिर्वा कट चौराहा पार्टी कार्यकर्ताओं से खचाखच भर गया। कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण, पगड़ी पहनाकर और जयघोष लगाते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के समर्थन में जोरदार नारेबाजी हुई।
स्वागत समारोह में RLD के कई वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित प्रमुख नेताओं में पुरुषोत्तम तिवारी एडवोकेट, पूर्व प्रत्याशी 42-लोकसभा कन्नौज; इंजीनियर गौरव चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष प्रोफेशनल मंच; नवीन शुक्ला, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ; सुबीन त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष छात्र सभा; हिमांशु त्रिवेदी एडवोकेट, जिला महामंत्री किसान प्रकोष्ठ; अवनीश मिश्रा एवं गोपाल द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ; राजीव गिहार, तहसील अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
इसके अलावा RLD के वरिष्ठ नेता कंदरपी दीक्षित, धर्मू पांडे, सिवा बाथम, शिवम चतुर्वेदी, आनंद पांडे सहित सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं ने राष्ट्रीय महासचिव का अभूतपूर्व स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। टेन न्यूज़ के के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट







