सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाना है, जीवन सुरक्षित बनाना है तेज गति से वाहन न चलाएं : जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ !! २७ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाना है, जीवन सुरक्षित बनाना है। तेज गति से वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। शराब पीकर गाड़ी न चलाए और गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बेहतर रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। यातायात नियमों का प्रत्येक दशा में कड़ाई से पालन किया जाये। यह बात जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक के दौरान कहीं।
उन्होंने निर्देश दिए जो डम्पर सडक पर हाई स्पीट चल रहे इससे अधिक दुर्घटनाएं हो रही है इन पर रोक लगायी जाये जिससे दुर्घटनाओं विराम लग सके। उन्होने कहा कि कन्नौज से तिर्वा तक अधिक कट होने के कारण दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं उन्होंने एनएच को निर्देश दिए की सड़क में अनाधिकृत कट को बंद किया जाये। कहा कि आगामी कावड यात्रा व अन्य त्योहारों के दृष्टिगत मेंहदीघाट रोड की मरम्मत करायी जाये।
श्री शुक्ल एनएचआई व अधिशासी अधिकारी नगर पलिका को कडे निर्देश देते हुए कहा कि गोल कुंआ से पाल चैराहे तक डिवाइटर पर जो होर्डिग/बैनर लगा कर अतिक्रमण किया गया है उसको तत्काल हटवाया जाये।
उन्होने यूपीडा व एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी अन्डरपास है उन पर लाइटों की व्यवस्था करायी जायें। कहा कि शहर के अन्दर आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश का नो-इन्ट्री का समय निर्धारित किया जाये। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये कि जो बिना फिटनेस के एलपीजी वाहन चल रहे उन पर कडी कार्यवाही करते हुये उन वाहनों को सीज किया जाये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि स्कूलों में यातायात नियमों के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, अंडर एज ड्राइविंग, वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न होना, स्कूल वाहन मानको के अनुरूप न पाए जाने पर, बिना फिटनेस वाहन का संचालन, व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस का ना लगे होना तथा क्रियाशील होने की दशा में, मोडिफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न लगे होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को यातायात नियमों का पालन कराने एवं अपने कर्तव्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री संसार सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।