खाद समिति के सचिव से 3 लाख की लूट का खुलासा, मुख्य आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में अब्बास गाजी को लगी गोली
एसटीएफ व शाहजहांपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाशों का एनकाउंटर
टेन न्यूज़ !! १७ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। खाद समिति के सचिव से 3 लाख रुपये की लूट करने वाले गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी एसटीएफ और शाहजहांपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में बदमाशों की घेराबंदी कर एनकाउंटर किया गया। जिसमें मुख्य आरोपी हरदोई के अब्बास गाजी को गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में असलाह भी बरामद किया है।
गौरतलब है कि यह वारदात 6 नवंबर को थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हुई थी। जहां खाद समिति के सचिव से बदमाशों ने लूट की थी। घटना के बाद से ही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस लगातार सुराग तलाश रही थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दो दिन से चल रहे इस ज्वाइंट ऑपरेशन में अब तक 07 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य आरोपी अब्बास गाजी के साथ अन्य साथियों की भी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीमों ने लूट में इस्तेमाल किए गए वाहन और हथियार भी बरामद कर लिए हैं। एसपी ने कहा कि बाकी फरार बदमाशों की तलाश में दबिशें जारी हैं और पूरी गैंग को जल्द ही नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।







