कन्नौज में सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का हुआ आयोजन
डीआईजी कानपुर रेंज ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
टेन न्यूज़ !! ०१ नवम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज, उत्तर प्रदेश।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज कन्नौज के रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्री हरीश चंदर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश के साथ दौड़ लगाई। यह दौड़ रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू होकर पेट्रोल पंप होते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के बोर्डिंग ग्राउंड पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर डीआईजी हरीश चंदर ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “लौह पुरुष” सरदार पटेल ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की एकता, अखंडता और मजबूती के लिए समर्पित किया। उनका जीवन प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणा स्रोत है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई और कहा कि यह दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं बल्कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करने का प्रतीक है।
डीआईजी ने कहा कि देश की एकता और समरसता को बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य है। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट — टेन न्यूज़







