बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान लोधीपुरा शाहजहांपुर में किया गया
टेन न्यूज़ !! १३ मई २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर में बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान लोधीपुरा शाहजहांपुर में किया गया।
इफको क्षेत्र अधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारी को नैनो डीएपी, नैनो यूरिया प्लस , नैनो जिंक, सागरिका,जल विलय उर्वरक आदि के लाभ व प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
श्री सचेंद्र कुमार MDE एक्वा एग्री ने जैव उर्वरक के लाभ व प्रयोग विधि के बारे में जानकारी दी।
श्री भावेश त्रिपाठी TME इफको – एमसी ने गन्ना व धान की फसल में लगने वाली बीमारी व कीटो के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिन बिक्री केंद्रों के पास mobiocean की L1 POS मशीन नहीं थी उनको L1 POS मशीन वितरित की गई।