कटरा थाना परिसर में समाधान दिवस सम्पन्न, प्रभारी निरीक्षक ने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं
टेन न्यूज़ !! २३ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने स्वयं अध्यक्षता करते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्याएँ गंभीरता से सुनीं।
समाधान दिवस में कुल चार शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष तीन मामलों को संबंधित हल्का लेखपालों को शीघ्र एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और किसी भी शिकायतकर्ता को अनावश्यक परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने थाना स्टाफ को निर्देशित किया कि हर शिकायत को गंभीरता से लेकर तय समय में निष्पादन सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए फरियादी भी उपस्थित रहे।







