• Fri. Mar 21st, 2025

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ने बिच्छू गैंग के अपराधियों पर बुलडोजर चलाई जाने की मांग

Bytennewsone.com

Jun 25, 2024
81 Views

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ने बिच्छू गैंग के अपराधियों पर बुलडोजर चलाई जाने की मांग



टेन न्यूज़ !! २४ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिला अध्यक्ष कलीम खान समाजवादी पार्टी कन्नौज आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल ग्राम अकबरपुर पहुँच मृतक के परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की एवं पार्टी द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उसके उपरांत गुरसहायगंज के निकट इंदुयागंज रोड पर खांडेदेवर स्थित स्विमिंग पूल पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कलीम खान ने कहा की लोकसभा चुनाव में मिली हार से बौखलाय भाजपा के नेता अपने द्वारा संरक्षित गुंडों के माध्यम से जनपद और प्रदेश का माहौल ख़राब करने का काम कर रहे हैं। इस प्रकार की घटनाये बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इस घटना में भाजपा संरक्षित बिच्छु गैंग का नाम सामने आ रहा है।

अरविन्द सिंह यादव पूर्व विधायक एवं कल्यान सिंह दोहरे पूर्व विधायक ने कहा यह गैंग पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दें चूका है कन्नौज पुलिस से अपेक्षा है की इस गैंग का सफाया करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय देने का काम करेंगे और फरार अपराधियों पर बुलडोजर की कार्यवाही अमल में लायी जाए।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन, अनिल पाल, प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, रामशंकर लोधी, छोटे ठाकुर, कुक्कू चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह यादव, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह बघेल, सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल, कुल्लू प्रधान, वशीम हसन, तुफैल अहमद, मानी गुप्ता, रणधीर सिंह, मुजफ्फर हुसैन, जीशन कुरैशी, मुकीम खान, आदि नेतागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed