समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न, PDA जन पंचायतों पर हुआ ज़ोर
टेन न्यूज़ !! ०८ जुलाई २०२५ !! रिपोर्ट: प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन: कन्नौज
कन्नौज जनपद में विधानसभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय, नसिरापुर में जिलाध्यक्ष कलीम खान और विधानसभा अध्यक्ष पीपी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष कलीम खान और पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में PDA जन पंचायतें अधिक से अधिक कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी होगा।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष पीपी सिंह बघेल और यश कुमार दोहरे ने बताया कि बूथ, सेक्टर और जोन की समीक्षा का कार्य अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर स्तर पर गहराई से काम किया जा रहा है।
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन ने बताया कि सांसद अखिलेश यादव द्वारा विजय कुमार यादव को कन्नौज कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे सोमवार और मंगलवार को कार्यालय में मौजूद रहेंगे और जनता की समस्याएं सुनकर उन्हें सांसद तक पहुंचाएंगे।
बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख रजनीकांत यादव, जिलाध्यक्ष अंशू पाल, नेम सिंह यादव, राजेश यादव, राकेश कटियार, शकील अहमद, यशवीर भदौरिया, शाहिद वारसी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट।