छिबरामऊ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न, फरियादियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०२ नवम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
जनपद कन्नौज की तहसील छिबरामऊ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी ने संयुक्त रूप से की।
बैठक के दौरान जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इनमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, विद्युत कनेक्शन, भूमि विवाद, शौचालय निर्माण, वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रित महिला पेंशन जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और सीडीओ राम कृपाल चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए ताकि फरियादी को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ एवं 1076 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्वरित निस्तारण अनिवार्य रूप से किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विभाग अपना कार्य रोस्टर बनाकर निर्धारित समय पर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें।
इस दौरान तहसील छिबरामऊ में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 140 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी छिबरामऊ, तहसीलदार, तथा जनपद स्तरीय समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टेन न्यूज़ कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट







