छिबरामऊ में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्टूबर २०२५ !! नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ (कन्नौज)।
जनपद कन्नौज तहसील छिबरामऊ में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर दूर-दूर से आए लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। भीड़ इतनी अधिक थी कि सभागार के बाहर शिकायत पंजीकरण टेबल पर महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी घंटों तक नंबर आने का इंतजार करते दिखे।
लगभग 12:50 बजे मुख्य विकास अधिकारी के जाने के बाद भी उपजिलाधिकारी छिबरामऊ ने शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी ढंग से किया और बीच-बीच में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 175 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से राजस्व विभाग की 88, पुलिस विभाग की 37, विकास विभाग की 21, पूर्ति विभाग की 13 और विद्युत विभाग की 5 शिकायतें थीं। अन्य विभागों की 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शेष लंबित शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र एवं निष्पक्ष समाधान करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ, तहसीलदार छिबरामऊ, विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी, विकासखंड अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
टेन न्यूज़ के लिए छिबरामऊ (कन्नौज) से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट