सरीला तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम–एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
टेन न्यूज़ ii 06 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : अभय द्विवेदी
लोकेशन : हमीरपुर
हमीरपुर जनपद के सरीला तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी धनश्याम मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
जनसुनवाई के दौरान किसानों, महिलाओं एवं आम नागरिकों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। डीएम और एसपी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था, महिला उत्पीड़न और भूमि विवाद से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण कर फरियादियों को राहत प्रदान की।
प्रशासन का उद्देश्य आमजन को शीघ्र न्याय दिलाना और शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना रहा। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट






