थाना सौरिख पुलिस ने चोरी में वांछित 02 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०५ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकारनाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा
थाना सौरिख जनपद कन्नौज के नेतृत्व में थाना सौरिख पुलिस टीम द्वारा थाना सौरिख पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS से संबंधित 02 अभियुक्तगण 1.सुरेश पुत्र रूपलाल बाथम निवासी ग्राम-बौझा,थाना-सौरिख जनपद-कन्नौज
2. नरेन्द्र पुत्र रूपलाल बाथम निवासी ग्राम बौझा थाना सौरिख जनपद कन्नौज को मय समर सेबिल व केविल व रस्सी के साथ गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।