• Thu. Mar 13th, 2025

बगैर हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल देने पर एसडीएम एवं सीओ ने पेट्रोल पम्प स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करने की दी चेतावनी

Bytennewsone.com

Mar 2, 2025
67 Views

बगैर हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल देने पर एसडीएम एवं सीओ ने पेट्रोल पम्प स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करने की दी चेतावनी



टेन न्यूज़ !! ०२ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा। बगैर हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल देने पर तिलहर एसडीएम जीत सिँह रॉय एवँ सीओ ज्योति यादव ने पेट्रोल पम्प स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

मीरानपुर कटरा -लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ,शनिवार की शाम को पाचँ बजे मेन चौराहे ओवर ब्रिज के समीप, इण्डेन ऑयल व अन्य पेट्रोल पंपों का भी किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान।

तिलहर एसडीएम जीत सिंह रॉय, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव, कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों एवं मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल उपलब्ध कराएंगे तो उनके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

तिलहर एसडीएम जीत सिँह रॉय एवँ ,सीओ ज्योति यादव।इंस्पेक्टर जुगलकिशोर पाल् क्राइम इंस्पेक्टर हरिकेश सिँह, ने बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आये अचानक दोपहिया बाहन चालाकों के एक दर्जन से अधिक ऑनलाइन चालान काटकर उनको सबक सिखाया जिससे बिना हेलमेट बाइक सवार युवकों में चौराहे पर हड़कम्प मच गया।

थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को चेतावनी दी और कहा कि यदि हम सब यातायात नियमों का पालन करेंगे तो बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं जिंदगी अनमोल है को खोने से बचा सकते हैं ।

इस दौरान तिलहर एसडीएम जीत सिँह रॉय ने पेट्रोल पम्प मैनेजर श्रीपाल को बिना हेलमेट के बाइक सवार युवकों को पेट्रोल देने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। नो हेलमेट नो पेट्रोल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed