• Sun. Jan 19th, 2025

आलमपुर में अस्थाई गौ सेवा का एसडीम ने किया औचक निरीक्षण

Bytennewsone.com

Jan 5, 2025
24 Views

आलमपुर में अस्थाई गौ सेवा का एसडीम ने किया औचक निरीक्षण



टेन न्यूज़ !! ०५ जनवरी २०२५ !! नेमसिंह शास्त्री, डिविजन ब्यूरो, अलीगढ


जनपद हाथरस के तहसील सिकंद्राराऊ क्षेत्र गांव आलमपुर में अस्थाई गौ सेवा शिव सिंह प्रधान के नेतृत्व में चल रही है सरकार के निर्देशानुसार गौशाला की सुविधा पूरी तरह से की गई है सर्दियों के मौसम को देखते हुए शाम को गायों के बीच जगह-जगह अलाव की भी व्यवस्था की गई है

और गायों को हरे चारे की भी व्यवस्था बहुत अच्छी तरह की गई है और गायों को भरपेट चारा दिया जा रहा है और समय-समय पर ठंड से बचने के लिए गुड़ की भी व्यवस्था गायों को की गई है विशेष रूप से साफ सफाई का भी ध्यान दिया गया है आज एसडीएम साहब ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया जिसमें सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पाई गई क्षेत्र के लोगों का मानना है ।

अस्थाई गौशाला से हम लोगों को बहुत बड़ा फायदा है हम लोग अपने घर आराम से चैन की नींद सोते हैं ।हमें अपनी फसलें नहीं रखानी पड़ती हम सरकार का इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *