• Sun. Jan 19th, 2025

कटरा चौराहे पर से अपहृत ग्रामीण युवक को पुलिस ने बहगुल नदी पुल के नीचे अपहरणकर्ताओं सहित सहकुशल बरामद किया, अपहरणकर्ता को चालान कर जेल भेजा

Bytennewsone.com

Jan 5, 2025
45 Views

कटरा चौराहे पर से अपहृत ग्रामीण युवक को पुलिस ने बहगुल नदी पुल के नीचे अपहरणकर्ताओं सहित सहकुशल बरामद किया, अपहरणकर्ता को चालान कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! ०५ जनवरी २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


कटरा चौराहे पर से अपहृत ग्रामीण युवक को पुलिस ने बहगुल नदी पुल के नीचे अपहरणकर्ताओं सहित सहकुशल बरामद किया, अपहरणकर्ता को चालान कर जेल भेजा।

मीरानपुर कटरा थाना अंतर्गत ग्राम इन्द्रपुर निवासी रोहित पुत्र अमरपाल 17 वर्ष ई-रिक्शा लेकर कटरा चौराहे पर खड़ा था। मीरानपुर कटरा चौराहे पर पुलिस के सामने ग्राम वीरमपुर निवासी साबिर उर्फ पप्पू आदि ने ई-रिक्शा चालक को पड़क कर अपने गांव में ले जाकर बंधक बना लिया था।

ई-रिक्शा से कटरा आये हुए रोहित के देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। तो वही दूसरी ओर ग्राम वीरमपुर निवासी साबिर ने रोहित के पिता अमरपाल को फोन करके बताया कि बहगुल नदी के किनारे फिरौती के पाँच लाख लेकर आ जाओ लड़का हमारे पास है। पुलिस को सूचना देने पर लड़के से हाथ धो बैठोगे।

साबिर अली उर्फ पप्पू की सूचना से रोहित के परिजनों में हड़कंप मच गया। अपहरण की खबर सुनकर रोहित के परिवार वाले दहशत में आ गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने पुलिस टीम बनाकर बहगुल नदी पुल के नीचे अपहृत रोहित को छुड़ाने के लिए घेहराबंदी कर पुलिस ने साबिर अली उर्फ पप्पू के कब्जे से अपहृत ई रिक्शा चालक रोहित को सहकुशल बरामद करते हुए साबिर को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि साबिर का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त साबिर अली की निशान देही पर ग्राम वीरमपुर स्थित एक बंद मकान से रोहित के ई रिक्शा को बरामद कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में अपहरणकर्ता साबिर अली ने बताया है कि रोहित के पिता अमरपाल ने तीन माह पूर्व ढाई लाख रूपए उधार लिए थे। अमरपाल ने रुपए वापस नहीं दिए।

इसलिए अमरपाल के बेटे रोहित को पड़क कर उधार दिए गए ढाई लाख रुपये के पाँच लाख वसूलना थे। पुलिस ने अपहरण कर्ता साबिर अली उर्फ पप्पू को अपहरण के मुकदमे में चालान करके जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है कि ई रिक्शा चालक के अपहरण में शामिल साबिर को जेल भेज दिया गया है। और उसके सहयोगी अभियुक्तों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *