शाहजहांपुर के शनिवार को सेंट पॉल्स इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया
टेन न्यूज़ !! ०४ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा उप निर्वाचन ददरौल के लिए शनिवार को सेंट पॉल्स इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सेंट पॉल्स इंटर कालेज पहुंच कर दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कार्मिकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के द्वारा वोट डालने हेतु विधानसभा वार बनाये कक्षो को भी देखा तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मिकों से डीईओ ने प्रशिक्षण सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे। उन्होने मौजूद सभी कर्मिको को पूर्ण मनायोग से प्रशिक्षण ग्रहण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि कोई बात समझ में न आये तो उसे ट्रेनर से पुनः पूछे। मतदान में अपनी ड्यूटी से संबधित सभी बिन्दुओं को गहनता से जाने तथा अपने पास नोट करें। उन्होने कहा कि मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है, जिससे कि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डीईओ ने सेंट पॉल्स स्कूल में मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने हेतु विधानसभावार बनाये गये फैसीलिटेशन सेन्टर्स का भी निरीक्षण किया। जिले व गैर जनपदों में आवश्यक शासकीय सेवा में कार्यरत व्यक्तियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दिये जाने हेतु सेंट पॉल्स स्कूल में विधानसभावार फैसीलिटेशन सेन्टर्स बनाया गये है। मतदान कार्मिक पोस्टल बैलेट से 4 मई से 9 मई सुबह 9ः30 बजे से शाम 5 बजे के मध्य मतदान कर सकते है। डीईओ ने तैनात सभी कार्मिकों को मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान सीडीओ डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, जिला कृषि अधिकारी सतीश चन्द्र पाठक, पीडीडीआरडीए अवधेश राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।