वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

टेन न्यूज़ ii 10 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना @शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में वरिष्ठ पत्रकार एवं दुर्गा पूजा कमेटी के संचालक अशोक गुप्ता (ब्यूरो चीफ, दैनिक आज लखनऊ) का मंगलवार को अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गई।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिरनीबाग निवासी अशोक गुप्ता लगभग तीन दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। अपने निष्पक्ष लेखन, सरल स्वभाव और सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका के कारण उन्हें व्यापक सम्मान प्राप्त था।
पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। सभी ने कहा कि अशोक गुप्ता एक ईमानदार, शांत, और जनसमस्याओं को मुखरता से उठाने वाले पत्रकार थे।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति।






