गर्रा नदी पुल पर झोलाछाप डॉक्टर की लावारिस बाइक मिलने से सनसनी

एसडीआरएफ व पुलिस कर रही नदी में तलाश, हेलमेट मिला पर युवक लापता
टेन न्यूज़ !! ११ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहाँपुर।
नगर के रिंग रोड स्थित गर्रा नदी पुल पर बीती रात एक झोलाछाप डॉक्टर की लावारिस बाइक मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि युवक नदी में कूद गया है। बुधवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम ने स्टीमर से युवक की तलाश शुरू की। दोपहर बाद नदी से हेलमेट तो बरामद हो गया, लेकिन युवक का कोई सुराग अब तक नहीं मिल सका। इस घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब आठ बजे नगरिया मोड़ चौकी इंचार्ज विशेष कुमार को सूचना मिली कि गर्रा नदी पुल पर एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो बाइक पर रखे बैग से कुछ दवाएं और दस्तावेज मिले। कागज़ों के आधार पर बाइक सवार की पहचान शाहजहांपुर के मोहल्ला गदियाना निवासी रिशु सक्सेना उर्फ भोजबाल (26 वर्ष), पुत्र रामपाल के रूप में हुई। रात होने की वजह से तलाश अभियान रोक दिया गया था।
बुधवार सुबह तिलहर पुलिस और एसडीआरएफ टीम लीडर जावेद ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घंटों तलाशी के बाद भी केवल रिशु का हेलमेट ही बरामद हुआ, जबकि उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका।
एसआई विशेष कुमार ने बताया कि रिशु की शादी लगभग दो साल पहले तिलहर के मोहल्ला चौहटिया निवासी सत्यप्रकाश की बेटी शिवानी से हुई थी। दंपत्ति की चार माह की एक बेटी भी है। रिशु पिछले तीन साल से निगोही ब्लॉक के गांव मदारीपुर में मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा था। स्थानीय ग्राम प्रधान रजनीश कुमार के मुताबिक, रिशु न केवल मेडिकल स्टोर चलाता था बल्कि गांव में बैठकों के दौरान मरीजों का इलाज भी करता था।
प्रधान ने यह भी जानकारी दी कि रिशु प्रतिदिन गांव से दूध भी लेकर जाता था, लेकिन घटना वाले दिन वह शाम करीब साढ़े पांच बजे दुकान बंद कर बिना दूध लिए ही निकल गया था। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है।
घटना की सूचना परिजनों तक पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी शिवानी और परिजनों की हालत खराब है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक नदी में तलाश जारी थी और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।