शाहजहांपुर : ई-रिक्शा पलटने से तक्षशिला पब्लिक स्कूल के बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर
टेन न्यूज़ !! २० नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। एनटीआई स्कूल के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ तक्षशिला पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि रिक्शे में बैठे बच्चे नाली के गंदे पानी में जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा सड़क पर असंतुलित हुआ और पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक बच्चे को गंभीर चोट आई है, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही अभिभावकों में भी अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा चालकों द्वारा क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने और तेज रफ्तार से चलाने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को सख्त नियम लागू करने चाहिए।
बच्चों को बचाने में मदद करने वाले स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही रोकने के लिए नियमित जांच की जाए और स्कूल प्रबंधन भी सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करे।
एनटीआई स्कूल के पास हुए इस हादसे ने फिर एक बार बच्चों की यातायात सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।







