शाहजहाँपुर: थाना कटरा में बाल शिशु गृह और बाल मित्र केंद्र का उद्घाटन
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२५ !! डीपी सिंह @पप्पू अंसारी, शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने थाना कटरा परिसर में दो नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इनमें महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों के लिए “बाल शिशु गृह” और थाने में आने वाले बच्चों, खासकर पीड़ित या साक्षी के रूप में उपस्थित बच्चों के लिए “बाल मित्र केंद्र” शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाल शिशु गृह का उद्देश्य ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को राहत देना है ताकि वे अपने छोटे बच्चों को सुरक्षित और अनुकूल माहौल में रखकर बिना चिंता अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें। यहाँ बच्चों के लिए झूले, खिलौने और मनोरंजन की अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। स्वच्छता और देखभाल की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
वहीं बाल मित्र केंद्र का मकसद थाने में आने वाले बच्चों को भयमुक्त और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करना है। यह केंद्र किशोर न्याय अधिनियम और मानवाधिकार संरक्षण की भावना के अनुरूप संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी तिलहर और प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि इन दोनों केंद्रों को सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा, “जनविश्वास ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है और उसकी दिशा में हर छोटी पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
स्थानीय अधिकारियों और मौजूद लोगों ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण और मानवीय दृष्टिकोण से एक अभिनव कदम बताया, जो न केवल महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि बच्चों के लिए भी सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करेगा।