धनेला गांव के पास हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र-पुत्री गंभीर रूप से घायल कटरा में यातायात, सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर एएसपी व सीओ का पैदल निरीक्षण पीलीभीत: कलयुगी बेटे ने माँ-बेटे के रिश्ते को किया शर्मशार, मां की इज्जत लूटी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी कटरा रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा, त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक गंभीर घायल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 140 जोड़ों ने लिए सात फेरे, विधायक व सीडीओ रहे मौजूद
---Advertisement---

शाहजहाँपुर: थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ के दौरान 10 हजार के इनामिया बदमाश शानू गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

14 Views

शाहजहाँपुर: थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ के दौरान 10 हजार के इनामिया बदमाश शानू गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस टीम को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में संचालित इस कार्रवाई में पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामिया व वांछित अभियुक्त शानू पुत्र ताहिर, निवासी ग्राम कमलनैनपुर थाना कांठ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।

घटना शुक्रवार तड़के लगभग 00:55 बजे की है, जब पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व वांछित अपराधियों की तलाश में थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त शानू नहर पटरी पर देखा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। स्वयं को घिरता देख अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस व अभियुक्त के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में शानू के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 1 देसी तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 1 फंसा कारतूस, 2 मोबाइल फोन तथा ₹430 नकद बरामद हुए। अभियुक्त पर थाना कटरा में दर्ज मु.अ.सं. 304/2025 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस निगरानी में उसे तत्काल सीएचसी कटरा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। बरामदगी के आधार पर एक नया मुकदमा मु.अ.सं. 485/25 भी दर्ज किया गया है। उपचार उपरांत अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई साबित होगी। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

 

शाहजहाँपुर : क्षेत्राधिकारी तिलहर ने किया थाना कटरा का त्रैमासिक निरीक्षण, अभिलेखों व व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी तिलहर ने दिनांक 20 नवंबर 2025 को थाना कटरा का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण, साफ-सफाई एवं पुलिस कर्मियों के अनुशासन का विस्तृत मूल्यांकन किया।

क्षेत्राधिकारी ने सबसे पहले थाना कार्यालय में मौजूद अपराध रजिस्टर तथा अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने CCTNS कक्ष, शिशु गृह, महिला हेल्प डेस्क/महिला सुरक्षा केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क, मैस, बैरक तथा शस्त्रागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति जानी। थाने में विभिन्न मुकदमों में दाखिल वाहनों की रखरखाव स्थिति की भी जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, कार्यालय व्यवस्था और अभिलेख संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सुधारात्मक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर अभिलेखों का अद्यतन और व्यवस्थित रख-रखाव कानून-व्यवस्था की गुणवत्ता पर सीधा असर डालता है।

क्षेत्राधिकारी तिलहर ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता, समयबद्धता और व्यवहारिक शालीनता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास पुलिस के आचरण और कार्यशैली से निर्मित होता है, इसलिए हर पुलिसकर्मी को जिम्मेदारी और सजगता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए और उन्हें अपने कार्य में और अधिक पारदर्शिता एवं प्रोफेशनलिज़्म अपनाने पर जोर दिया गया।

 

 

 

क्षेत्रीय विधायक ने कटरा विधानसभा में विकास कार्यों की सौगात, तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर

मीरानपुर कटरा विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक डॉ वीर बिक्रम सिंह ने विकास की बड़ी सौगात देते हुए तीन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनता की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार मिलने की उम्मीद है।

पहली परियोजना के तहत कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्ग पर लगभग 350 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। करीब 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच को और सुगम बनाएगी। इसके बन जाने से मरीजों, ग्रामीणों तथा एंबुलेंस सेवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

दूसरी परियोजना कटरा–खुदागंज मार्ग के ग्राम लिदऊआ में शुरू की गई, जहाँ 450 मीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस कार्य पर 37 लाख रुपये की स्वीकृत धनराशि खर्च की जाएगी। सड़क और नाली बनने से क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या समाप्त होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

तीसरी परियोजना के तहत विकासखंड जलालाबाद के ग्राम अण्डपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया गया। दीवार निर्माण से विद्यालय परिसर सुरक्षित होगा और बच्चों के लिए अधिक सुरक्षित एवं अनुकूल शैक्षिक वातावरण तैयार होगा।

इन सभी विकास कार्यों को क्षेत्र की समग्र प्रगति की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जनता ने परियोजनाओं के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

 

मीरानपुर कटरा: विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, डेंटल मशीन खराब मिलने पर जताई नाराजगी

मीरानपुर कटरा।
क्षेत्रीय विधायक माननीय वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने शनिवार को मीरानपुर कटरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों से भी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान डेंटल मशीन खराब मिलने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तुरंत ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) शाहजहांपुर से फोन पर वार्ता कर नई डेंटल मशीन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी तथा मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैजान, डॉ. सगीर खान (डभौरा), पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, फार्मासिस्ट राजकिशोर, डॉ. सुमित सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। विधायक ने टीम को साफ-सफाई, मरीजों को समय पर उपचार तथा आवश्यक दवाओं की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विधायक के इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

 

 

शाहजहाँपुर: थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ के दौरान 10 हजार के इनामिया बदमाश शानू गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
14 Views

शाहजहाँपुर: थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ के दौरान 10 हजार के इनामिया बदमाश शानू गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस टीम को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में संचालित इस कार्रवाई में पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामिया व वांछित अभियुक्त शानू पुत्र ताहिर, निवासी ग्राम कमलनैनपुर थाना कांठ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।

घटना शुक्रवार तड़के लगभग 00:55 बजे की है, जब पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व वांछित अपराधियों की तलाश में थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त शानू नहर पटरी पर देखा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। स्वयं को घिरता देख अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस व अभियुक्त के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में शानू के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 1 देसी तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 1 फंसा कारतूस, 2 मोबाइल फोन तथा ₹430 नकद बरामद हुए। अभियुक्त पर थाना कटरा में दर्ज मु.अ.सं. 304/2025 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस निगरानी में उसे तत्काल सीएचसी कटरा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। बरामदगी के आधार पर एक नया मुकदमा मु.अ.सं. 485/25 भी दर्ज किया गया है। उपचार उपरांत अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई साबित होगी। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

 

शाहजहाँपुर : क्षेत्राधिकारी तिलहर ने किया थाना कटरा का त्रैमासिक निरीक्षण, अभिलेखों व व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी तिलहर ने दिनांक 20 नवंबर 2025 को थाना कटरा का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण, साफ-सफाई एवं पुलिस कर्मियों के अनुशासन का विस्तृत मूल्यांकन किया।

क्षेत्राधिकारी ने सबसे पहले थाना कार्यालय में मौजूद अपराध रजिस्टर तथा अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने CCTNS कक्ष, शिशु गृह, महिला हेल्प डेस्क/महिला सुरक्षा केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क, मैस, बैरक तथा शस्त्रागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति जानी। थाने में विभिन्न मुकदमों में दाखिल वाहनों की रखरखाव स्थिति की भी जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, कार्यालय व्यवस्था और अभिलेख संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सुधारात्मक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर अभिलेखों का अद्यतन और व्यवस्थित रख-रखाव कानून-व्यवस्था की गुणवत्ता पर सीधा असर डालता है।

क्षेत्राधिकारी तिलहर ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता, समयबद्धता और व्यवहारिक शालीनता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास पुलिस के आचरण और कार्यशैली से निर्मित होता है, इसलिए हर पुलिसकर्मी को जिम्मेदारी और सजगता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए और उन्हें अपने कार्य में और अधिक पारदर्शिता एवं प्रोफेशनलिज़्म अपनाने पर जोर दिया गया।

 

 

 

क्षेत्रीय विधायक ने कटरा विधानसभा में विकास कार्यों की सौगात, तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर

मीरानपुर कटरा विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक डॉ वीर बिक्रम सिंह ने विकास की बड़ी सौगात देते हुए तीन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनता की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार मिलने की उम्मीद है।

पहली परियोजना के तहत कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्ग पर लगभग 350 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। करीब 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच को और सुगम बनाएगी। इसके बन जाने से मरीजों, ग्रामीणों तथा एंबुलेंस सेवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

दूसरी परियोजना कटरा–खुदागंज मार्ग के ग्राम लिदऊआ में शुरू की गई, जहाँ 450 मीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस कार्य पर 37 लाख रुपये की स्वीकृत धनराशि खर्च की जाएगी। सड़क और नाली बनने से क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या समाप्त होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

तीसरी परियोजना के तहत विकासखंड जलालाबाद के ग्राम अण्डपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया गया। दीवार निर्माण से विद्यालय परिसर सुरक्षित होगा और बच्चों के लिए अधिक सुरक्षित एवं अनुकूल शैक्षिक वातावरण तैयार होगा।

इन सभी विकास कार्यों को क्षेत्र की समग्र प्रगति की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जनता ने परियोजनाओं के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

 

मीरानपुर कटरा: विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, डेंटल मशीन खराब मिलने पर जताई नाराजगी

मीरानपुर कटरा।
क्षेत्रीय विधायक माननीय वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने शनिवार को मीरानपुर कटरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों से भी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान डेंटल मशीन खराब मिलने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तुरंत ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) शाहजहांपुर से फोन पर वार्ता कर नई डेंटल मशीन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी तथा मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैजान, डॉ. सगीर खान (डभौरा), पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, फार्मासिस्ट राजकिशोर, डॉ. सुमित सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। विधायक ने टीम को साफ-सफाई, मरीजों को समय पर उपचार तथा आवश्यक दवाओं की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विधायक के इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

 

 

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment