मिशन शक्ति 5.0 के तहत शाहजहाँपुर पुलिस की सख्त व संवेदनशील कार्रवाई, महिला उत्पीड़न के आरोपी को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! १४ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी@मीरानपुर कटरा/जैतीपुर /शाहजहांपुर
प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा संचालित “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के अंतर्गत शाहजहाँपुर पुलिस निरंतर सजग, संवेदनशील एवं प्रभावी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में थाना जैतीपुर पुलिस ने महिला उत्पीड़न के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कानून का मजबूत संदेश दिया है।
दिनांक 12.12.2025 को ग्राम बिहारीपुर नगरिया, थाना जैतीपुर निवासी श्रीमती रामलली पत्नी सियाराम ने थाना जैतीपुर स्थित मिशन शक्ति केन्द्र पर उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी देवराज पुत्र रामकुमार द्वारा अपनी पुत्रवधू श्रीमती रूपवती के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की गई, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना जैतीपुर पर तत्काल मु0अ0सं0-0254/2025 संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वादिनी को एफआईआर की प्रति उपलब्ध कराई गई।

इस दौरान वादिनी को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए महिला सुरक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में दिनांक 13.12.2025 को थाना जैतीपुर पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम क्षेत्र में भ्रमणशील ड्यूटी पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त अभियोगों में वांछित अभियुक्त देवराज अपने घर पर मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उसे नोटिस तामील करने का प्रयास किया गया, किंतु अभियुक्त द्वारा सहयोग से इनकार करने पर धारा 35(6) बीएनएसएस के अंतर्गत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाकर आवश्यक पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि शाहजहाँपुर पुलिस मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं के प्रति अपराधों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई जारी रखेगी।







