शाहजहाँपुर में यातायात जागरूकता की अनोखी गूँज, विभिन्न संस्थाओं व पुलिस विभाग ने चलाया विशेष अभियान
टेन न्यूज़ !! ३० नवम्बर २०२५ !! डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़ , शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार 29 नवम्बर 2025 को जनपद में यातायात माह–नवम्बर के अंतर्गत जागरूकता से जुड़े कई प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे दिन जनभागीदारी, सुरक्षा संदेश और सामाजिक दायित्व का विशेष माहौल देखने को मिला।
भारतीय युवा चेतना मंच के सहयोग से छात्रों ने स्कूल से रोज़ा अड्डा तक भव्य रैली निकाली।
-
छात्रों ने पोस्टर, बैनर और मानव शृंखला के माध्यम से नियमों का संदेश दिया।
-
यातायात नियमों का पालन करने वालों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी नरेंद्र त्यागी, प्रभारी थाना रोज़ा व प्रभारी यातायात मौजूद रहे।
जे.पी. पब्लिक स्कूल भटपुरा रसूलपुर के बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।
-
दोपहिया चालकों को हेलमेट वितरित किए गए।
-
यमराज की वेशभूषा में बच्चों ने अनोखे अंदाज़ में लोगों को जागरूक किया।
-
सुरक्षित ड्राइविंग करने वालों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
अभियान में अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) अरविंद कुमार, नगर आयुक्त डॉ. विपिन मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन, एआरटीओ सर्वेश सिंह सहित पुलिस अधिकारी, सहयोग संस्था के पदाधिकारी और कई विद्यालयों के छात्र-शिक्षक उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष पुवायाँ व प्रभारी यातायात ने छात्रों और आमजन को हेलमेट व सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग,
-
मोबाइल के दुरुपयोग से बचने,
-
ओवरस्पीडिंग के ख़तरे
जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। -
“यातायात नियमों का पालन केवल कर्तव्य नहीं—आपके परिवार की सुरक्षा का कवच है।
कृपया नियमों का पालन करें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।”
“आपकी एक सावधानी—किसी परिवार की खुशियाँ बचा सकती है।”







