84 Views
निजामगंज स्थित परशुराम धाम पर परशुराम सेवा समिति के बैनर तले छठी कार्यक्रम आयोजित
टेन न्यूज़ !! १६ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के मोहल्ला निजामगंज स्थित परशुराम धाम पर परशुराम सेवा समिति के बैनर तले छठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के मोहल्ला निजामगंज स्थित परशुराम धाम पर छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शाम को भगवान परशुराम को भोग लगाने के बाद यहां आए हुए सैकड़ो भक्तों को कढ़ी चावल, पूरी सब्जी और हलवे का प्रसाद ग्रहण कराया गया।
राकेश शर्मा अनुराग मिश्रा अभिषेक मिश्रा संजय पाठक संत कुमार शर्मा संजय शर्मा प्रकाश शर्मा हैप्पी मिश्रा शोल्टू आदि मौजूद रहे।