बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पौध भण्डारा कार्यक्रम आयोजित
---Advertisement---

एस0ओ0जी0 टीम सर्विलान्स टीम कोत0 तिर्वा द्वारा मोहल्ला अबन्तीबाई नगर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी गया लैपटाप, 02 टैबलेट एवं 13500 रूपये बरामद एवं 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

132 Views

एस0ओ0जी0 टीम सर्विलान्स टीम कोत0 तिर्वा द्वारा मोहल्ला अबन्तीबाई नगर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी गया लैपटाप, 02 टैबलेट एवं 13500 रूपये बरामद एवं 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! 01 जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


एस0ओ0जी0 टीम/सर्विलान्स टीम/कोत0 तिर्वा द्वारा दिनांक 03.05.2024 को मोहल्ला अबन्तीबाई नगर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी गया लैपटाप, 02 टैबलेट एवं 13500 रूपये बरामद एवं 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डा0 प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में दिनाँक 03.05.2024 को थाना तिर्वा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के अनावरण के निर्देश दिये गये थे,

उक्त निर्देशों के क्रम में उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, उ0नि0 पंकज कुमार प्रभारी सर्विलान्स टीम एवं निरीक्षक जयन्ती प्रसाद प्रभारी थाना तिर्वा, दिनांक 01.06.2024 को मुखविर खास की सूचना पर चोरी में संलिप्त 04 अभियुक्तगणों को ग्राम सुख्खापुरवा से गिरफ्तार किया गया है,

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को मु0अ0सं0-164/24 धारा-457/380/411/414 भादवि थाना तिर्वा से जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- वादी श्री सर्वेश कुमार पुत्र राधेश्याम नि0 अबन्तीवाई नगर थाना तिर्वा के घर में दिनांक 03.05.2024 की रात्रि में अज्ञात चोंरो द्वारा घर में घुसकर एक लैपटाप 02 टैबलेट एवं 50 हजार रूपये चोरी कर लिये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना तिर्वा पर मु0अ0सं0-164/24 धारा-380 भादवि पंजीकृत किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-विवेक कुमार पुत्र मनोज कुमार नि0 सुख्खापुरवा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज।
2-शिवम कुमार उर्फ टाटा पुत्र रामगोपाल नि0 ग्राम करसहा थाना ठठिया जनपद कन्नौज।
3-अर्पित कुमार पुत्र उदय नारायण नि0 ग्राम सरसई (औसेर) थाना ठठिया जनपद कन्नौज।
4-करन सिंह पुत्र बलराम सिंह नि0 ग्राम करसहा थाना ठठिया जनपद कन्नौज।

पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम चारो लोग दोस्त है और तिर्वा में किराये पर रहते हैं, रात्रि में जिन घरों में घुसना आसान होता है ऐसे घरों को चिन्हित कर उसमें रखे पैसे, मोबाइल, आदि चोरी करतें है। चोरी में मिले मोबाइल को 03 से 04 हजार में बेच देते है।

बरामदगीः-
1- एच0पी0 कम्पनी लैपटाप 01 अदद
2- लावा कम्पनी टैबलेट 02 अदद
3- मोबाइल फोन 03 अदद
4-13500/- रूपये नगद

गिरफ्तार करने वाली टीम-
थाना तिर्वा टीम
1.निरीक्षक जयंती प्रसाद
2.उ०नि० शैलेन्द्र कुमार
3.उ०नि० देवी सहाय
4.हे०का० रामभरोसी
5.का० मो० अकरम

एस०ओ०जी०/सर्विलांस टीम
1. उ०नि० कमल भाटी प्रभारी एस०ओ०जी०
2. उ०नि० पंकज कुमार प्रभारी सर्विलांस
3. हे०का० दुष्यन्त सर्विलांस
4. का० शुभम कुमार सर्विलांस
5. का० मनीष कुमार एस०ओ०जी०
6. का० गौरव कुमार एस०ओ०जी०
7. का० विकास एस०ओ०जी०

एस0ओ0जी0 टीम सर्विलान्स टीम कोत0 तिर्वा द्वारा मोहल्ला अबन्तीबाई नगर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी गया लैपटाप, 02 टैबलेट एवं 13500 रूपये बरामद एवं 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
132 Views

एस0ओ0जी0 टीम सर्विलान्स टीम कोत0 तिर्वा द्वारा मोहल्ला अबन्तीबाई नगर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी गया लैपटाप, 02 टैबलेट एवं 13500 रूपये बरामद एवं 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! 01 जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


एस0ओ0जी0 टीम/सर्विलान्स टीम/कोत0 तिर्वा द्वारा दिनांक 03.05.2024 को मोहल्ला अबन्तीबाई नगर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी गया लैपटाप, 02 टैबलेट एवं 13500 रूपये बरामद एवं 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डा0 प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में दिनाँक 03.05.2024 को थाना तिर्वा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के अनावरण के निर्देश दिये गये थे,

उक्त निर्देशों के क्रम में उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, उ0नि0 पंकज कुमार प्रभारी सर्विलान्स टीम एवं निरीक्षक जयन्ती प्रसाद प्रभारी थाना तिर्वा, दिनांक 01.06.2024 को मुखविर खास की सूचना पर चोरी में संलिप्त 04 अभियुक्तगणों को ग्राम सुख्खापुरवा से गिरफ्तार किया गया है,

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को मु0अ0सं0-164/24 धारा-457/380/411/414 भादवि थाना तिर्वा से जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- वादी श्री सर्वेश कुमार पुत्र राधेश्याम नि0 अबन्तीवाई नगर थाना तिर्वा के घर में दिनांक 03.05.2024 की रात्रि में अज्ञात चोंरो द्वारा घर में घुसकर एक लैपटाप 02 टैबलेट एवं 50 हजार रूपये चोरी कर लिये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना तिर्वा पर मु0अ0सं0-164/24 धारा-380 भादवि पंजीकृत किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-विवेक कुमार पुत्र मनोज कुमार नि0 सुख्खापुरवा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज।
2-शिवम कुमार उर्फ टाटा पुत्र रामगोपाल नि0 ग्राम करसहा थाना ठठिया जनपद कन्नौज।
3-अर्पित कुमार पुत्र उदय नारायण नि0 ग्राम सरसई (औसेर) थाना ठठिया जनपद कन्नौज।
4-करन सिंह पुत्र बलराम सिंह नि0 ग्राम करसहा थाना ठठिया जनपद कन्नौज।

पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम चारो लोग दोस्त है और तिर्वा में किराये पर रहते हैं, रात्रि में जिन घरों में घुसना आसान होता है ऐसे घरों को चिन्हित कर उसमें रखे पैसे, मोबाइल, आदि चोरी करतें है। चोरी में मिले मोबाइल को 03 से 04 हजार में बेच देते है।

बरामदगीः-
1- एच0पी0 कम्पनी लैपटाप 01 अदद
2- लावा कम्पनी टैबलेट 02 अदद
3- मोबाइल फोन 03 अदद
4-13500/- रूपये नगद

गिरफ्तार करने वाली टीम-
थाना तिर्वा टीम
1.निरीक्षक जयंती प्रसाद
2.उ०नि० शैलेन्द्र कुमार
3.उ०नि० देवी सहाय
4.हे०का० रामभरोसी
5.का० मो० अकरम

एस०ओ०जी०/सर्विलांस टीम
1. उ०नि० कमल भाटी प्रभारी एस०ओ०जी०
2. उ०नि० पंकज कुमार प्रभारी सर्विलांस
3. हे०का० दुष्यन्त सर्विलांस
4. का० शुभम कुमार सर्विलांस
5. का० मनीष कुमार एस०ओ०जी०
6. का० गौरव कुमार एस०ओ०जी०
7. का० विकास एस०ओ०जी०

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!