टिड़ियापुर में सपा प्रतिनिधि मण्डल पहुँचा, पीड़ित परिवार को एक लाख की सहायता
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल रविवार को ग्राम टिड़ियापुर पहुँचा। प्रतिनिधि मण्डल ने गणेश विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबकर हुई 20 वर्षीय अंकित कुशवाहा की दुःखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को पार्टी फंड से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।
इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता जय कुमार तिवारी ‘बउअन’, मुख्य जिला प्रवक्ता विजय द्विवेदी, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, विधानसभा अध्यक्ष अंशुल पी. सिंह, सपा जिलाध्यक्ष अंशू पाल, कार्यालय प्रभारी विजय यादव, यशवीर भदौरिया, विवेक पाल, टिंकू पाल, नितिन यादव, शिब्बू तिवारी, छात्र सभा जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, सद्दाम, गुफरान अहमद व मोहम्मद कामरान समेत अनेक समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट