कन्नौज में राज्य मंत्री असीम अरुण ने बाढ़ राहत टीमों को रवाना किया
टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कलेक्ट्रेट परिसर से 06 बाढ़ राहत दलों एवं राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मंत्री जी ने कटरी अमीनाबाद क्षेत्र के घिम्मापुरवा, टीकापुरवा, मदारीपुरवा, गंगूपुरवा, पटीयन, कटरी ढोगरपुर और जुकैया समेत कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया तथा राहत शिविरों में पीड़ितों को निशुल्क राहत सामग्री वितरित की।
राहत सामग्री में आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, अरहर दाल 2 किलो, चना 2 किलो, भुना चना 2 किलो, चीनी 1 किलो, नमक 1 किलो, तेल 1 लीटर, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सब्जी मसाला 200 ग्राम, बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस, मोमबत्ती और नहाने का साबुन शामिल रहा।
मंत्री असीम अरुण ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा, पशु देखभाल और राहत वितरण के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने चेताया कि पानी का स्तर घटने के बाद बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर तक प्रतिदिन कलेक्ट्रेट स्थित कमांड सेंटर से राहत टीमें रवाना होंगी, जो प्रभावित क्षेत्रों में 2-2 कैम्प लगाकर चिकित्सा परामर्श, पशुओं की देखरेख, राहत वितरण और नुकसान का आकलन करेंगी।
राहत कार्यों के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेंद्र सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठन भी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से बाढ़ पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट