12 Views
प्रदेश की उच्च शिक्षा विभाग, राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक की आयोजित

टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
प्रदेश की उच्च शिक्षा विभाग, राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण आयोजित बैठक के दौरान कहा कि उर्वरक वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए
कोई भी किसान खाद के लिये इधर-उधर न भटके इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये। ओवर रेटिंग पर विराम लगता हुआ दिखना चाहिए। उन्होनें कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता हैं, किन्तु वितरण ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा हैं, वितरण व्यवस्था ठीक की जाएं
विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने खाद वितरण पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि खाद वितरण जिलाधिकारी की देख-रेख में पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं। उन्होनें विकास खण्ड हसेरन में नवीन धान क्रय केन्द्र खोले जाने की बात कहीं, जिस पर गंभीरता से विचार-विमर्श करते हुये नवीन धान क्रय केन्द्र खोले जाने का निर्णय लिया गया
मंत्री ने मक्का/बाजरा खरीद की समीक्षा करते हुये कहा कि मक्का, बाजरा खरीद लक्ष्य के सापेक्ष होनी चाहिए। जानकारी दी गई कि मक्का खरीद का समर्थन मूल्य 2400/- रूपये हैं,
एवं बाजरा का 2775 तथा धान 2369 प्रति क्विंटल से की जा रही हैं मक्का खरीद सभी केन्द्रों पर हुई हैं। मक्का खरीद 1500 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 456 मीट्रिक टन खरीद की गयी हैं। उन्होनें कहा कि जनपद कन्नौज में मक्का व धान की फसलें अधिक मात्रा में होती हैं। इसलिये मक्का व धान की खरीद पूर्ण पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए
कहा कि किसान भाई बिचौलियों से सावधान रहें। उन्होनें 4 केन्द्रों पर धान खरीद की शून्य प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि किसान भाईयों से समन्वय स्थापित कर धान की खरीद की जाये। धान क्रय केन्द्र पर किसान भाईयों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। कहा कि बीज एवं किट का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही किया जाये
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था होनी चाहिए। डॉक्टर मरीजों से मधुर संबंध रखे। कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए
उन्होनें कहा कि आरोग्य मेला सरकार की महत्वकांक्षी योजना हैं। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। कहा कि तहसील दिवस में रविवार को लगने वाले आरोग्य मेले के बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग आरोग्य मेला में पहुंचे और उसका व्यापक लाभ उठा सके
बैठक में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) देवेन्द्र सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वेदश गुप्ता, उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार, जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता आदि संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे कन्नौज कन्नौज से प्रभाष चंद्र जिला ब्यूरो की खास रिपोर्ट