जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी

By Ten News One Desk

Published on:

151 Views

साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी



टेन न्यूज़ !! ०६ नवम्बर २०२५ !!  प्रभाष चंद्र ब्यूरो , कन्नौज


कन्नौज। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सोमवार को तहसील तिर्वा स्थित मतदाता पंजीकरण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी तिर्वा ने बताया कि निर्वाचन कार्य बीआरसी छिबरामऊ के असगर खान द्वारा किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में केवल एक व्यक्ति पर निर्भरता उचित नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकाधिक कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया जाए ताकि कार्य की गति तेज़ हो और शत-प्रतिशत लक्ष्य समय पर प्राप्त किया जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा तिर्वा में लगभग 3.78 लाख मतदाता हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथ संख्या 1 से 38 तक के गणना प्रपत्रों को प्रिंट करवा कर कल तक हर हाल में वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य केवल BLO ऐप के माध्यम से ही किया जाए, ताकि पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे।

उन्होंने प्रत्येक एईआरओ (AERO) को स्पष्ट लक्ष्य देने के निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी प्रतिदिन की रिपोर्ट और फोटो सोशल मीडिया कैंपेन पर अपलोड करें, जिससे कार्य की रियल-टाइम मॉनिटरिंग हो सके। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि “जनता के विश्वास को बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, अतः सभी अधिकारी निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कार्य करें।”

उन्होंने ट्विटर पर सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई शिकायत या टिप्पणी प्राप्त होती है तो उसका निस्तारण तीन घंटे के भीतर किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में गंदगी देखकर गहरा असंतोष व्यक्त किया और तहसीलदार को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “कार्यालय की स्वच्छता कार्य संस्कृति का दर्पण होती है, इसे किसी भी दशा में नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।”

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि “निर्वाचन कार्य केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति ईमानदारी और जनविश्वास की कसौटी है। कार्य की गुणवत्ता सर्वोत्तम होनी चाहिए।”

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तिर्वा राजेश कुमार, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी

Published On:
---Advertisement---
151 Views

साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी



टेन न्यूज़ !! ०६ नवम्बर २०२५ !!  प्रभाष चंद्र ब्यूरो , कन्नौज


कन्नौज। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सोमवार को तहसील तिर्वा स्थित मतदाता पंजीकरण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी तिर्वा ने बताया कि निर्वाचन कार्य बीआरसी छिबरामऊ के असगर खान द्वारा किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में केवल एक व्यक्ति पर निर्भरता उचित नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकाधिक कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया जाए ताकि कार्य की गति तेज़ हो और शत-प्रतिशत लक्ष्य समय पर प्राप्त किया जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा तिर्वा में लगभग 3.78 लाख मतदाता हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथ संख्या 1 से 38 तक के गणना प्रपत्रों को प्रिंट करवा कर कल तक हर हाल में वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य केवल BLO ऐप के माध्यम से ही किया जाए, ताकि पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे।

उन्होंने प्रत्येक एईआरओ (AERO) को स्पष्ट लक्ष्य देने के निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी प्रतिदिन की रिपोर्ट और फोटो सोशल मीडिया कैंपेन पर अपलोड करें, जिससे कार्य की रियल-टाइम मॉनिटरिंग हो सके। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि “जनता के विश्वास को बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, अतः सभी अधिकारी निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कार्य करें।”

उन्होंने ट्विटर पर सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई शिकायत या टिप्पणी प्राप्त होती है तो उसका निस्तारण तीन घंटे के भीतर किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में गंदगी देखकर गहरा असंतोष व्यक्त किया और तहसीलदार को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “कार्यालय की स्वच्छता कार्य संस्कृति का दर्पण होती है, इसे किसी भी दशा में नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।”

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि “निर्वाचन कार्य केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति ईमानदारी और जनविश्वास की कसौटी है। कार्य की गुणवत्ता सर्वोत्तम होनी चाहिए।”

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तिर्वा राजेश कुमार, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment