स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को मिले टेबलेट
टेन न्यूज।। 28 सितंबर 2025 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने पं. सुंदरलाल मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कन्नौज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान स्नातक स्तर पर अध्ययनरत 358 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए।
मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार युवाओं को डिजिटल युग में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस डिजिटल साधन का उपयोग ज्ञान, कौशल और व्यक्तित्व विकास में करें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और इस लक्ष्य में युवाओं की अहम भूमिका होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।
मंत्री जी ने बताया कि सरकार छात्रवृत्ति, महिला सशक्तिकरण और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना जैसे कार्यक्रमों से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। उद्यमी योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को निःशुल्क मार्गदर्शन मिल रहा है।
इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि टेबलेट वितरण कार्यक्रम युवाओं को नई तकनीक से जोड़ने की सराहनीय पहल है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और सही दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया।
इसी क्रम में मंत्री जी ने विनीता देवी महिला महाविद्यालय, बैसापुर पट्टी में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत आम का पौधा रोपित किया तथा 100 छात्राओं को टेबलेट वितरित किए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षण स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।